पाली के आसमान में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न उड़ता नजर आया। यहां गुरुवार शाम को अंतरराष्ट्रीय काइट मैन बुद्धिप्रकाश शर्मा ने तिरंगे के आकार की पतंग उड़ाई। खास बात यह रही कि पतंग के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए 25 फीट लंबा बैनर भी लगाया गया था। बैनर पर वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी की फोटो लगी थी। पट्टी पर लिखा था- ऑपरेशन सिंदूर।
तिरंगे वाली पतंग फाइटर जेट की तरह दिख रही थी...
आसमान में उड़ती इस अनोखी पतंग को देख हर कोई दंग रह गया। लोग इस नजारे को मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए। पतंगबाज शर्मा ने बताया कि तिरंगे वाली पतंग का आकार 2.5×5 मीटर था।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से प्रेरित
पतंगबाज बुद्धिप्रकाश शर्मा ने बताया- गुरुवार शाम को पाली के बांगड़ कॉलेज मैदान में यह खास पतंग उड़ाई गई। यह आयोजन इसलिए किया गया ताकि हम पालीवासी 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मना सकें। इससे पहले भी मैंने कई खास पतंगें उड़ाई हैं, लेकिन यह अनुभव अलग था।
स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं बुद्धिप्रकाश
बुद्धिप्रकाश शर्मा पाली शहर के गजानंद मार्ग इलाके में रहते हैं। वे सेंट पॉल स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं। बुद्धिप्रकाश कई अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सवों में हिस्सा ले चुके हैं। दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद पतंग महोत्सव में उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
You may also like
बीमा पर सरकार जब GST खत्म करना चाहती हैं फिर भी क्यों हो रहा विरोध, क्या है बीमा कंपनियों को परेशानी ?
हथनी का दूध पीना चाहती थी छोटी बच्ची, पकड़ लिया थन, बोली- दूध दो.. देखें फिर क्या हुआ – Video
Bajaj Allianz की पॉलिसी आपके पास भी है? इन 15,000 से ज्यादा अस्पतालों में नहीं मिलेगा इलाज का मौका, ये है कारण
गेम ओवर: IPL से लेकर इन बड़े इवेंट्स तक, ऑनलाइन गेमिंग बैन से ऐसे साफ हो जाएंगे 4500 करोड़ रुपए
क्या TikTok की भारत में हो गई वापसी? भारत सरकार की तरफ से आया ये बयान