'रीट' के सफल आयोजन के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तैयारियों में जुट गया है। केंद्रीय मूल्यांकन प्रणाली के तहत उत्तर पुस्तिकाओं की जांच लगभग हो चुकी है। कुछ दूरदराज के केंद्रों से रिपोर्ट आनी बाकी है। रिजल्ट अपलोड करने का काम 20 मई के बाद शुरू होने की उम्मीद है। 12वीं का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है।
एक साथ आ सकता है रिजल्ट
आमतौर पर बोर्ड विज्ञान और वाणिज्य का रिजल्ट एक साथ और कला संकाय का रिजल्ट सबसे आखिर में घोषित करता है। कई बार तीनों विषयों का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस बार भी तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जा सकता है।
जून में आएगा 10वीं का रिजल्ट
बोर्ड प्रशासन 10वीं का रिजल्ट भी जून के मध्य में घोषित करने की तैयारी कर रहा है। 10वीं में 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां पूरी
रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां चल रही हैं। प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
कैलाशचंद शर्मा सचिव, माशिबो।
अभ्यर्थी आंकड़ों में
हायर सेकेंडरी- 890664
माध्यमिक- 1095488
वरिष्ठ उपाध्याय- 3910
प्रवेश- 7321
कुल- 1997383
कुल परीक्षा केंद्र- 6188।
You may also like
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
शमिता शेट्टी ने कसरत करती वीडियो की शेयर, बोलीं- 'यह कितना अच्छा लग रहा है!'
एल्विश यादव केस : चार्जशीट और समन आदेश को रद्द करने की मांग, आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
डीजीएमओ वार्ता से पहले संदीप दीक्षित की राय, 'पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं, सीजफायर से लंबा हल निकलना चाहिए'
दहशगर्दी के मुखिया को पाक बता रहा था मासूम मौलवी, अब्दुर रऊफ की ID से ही खुल गई पोल