राजस्थान के झालावाड़ में जुलाई में मानसून सीजन के आखिरी दिनों में लगातार हुई भारी बारिश के कारण नदियों में भारी आवक के कारण नाले उफान पर आ गए। इसके चलते मंगलवार शाम को एक बार फिर भीमसागर बांध के चार गेट 16 फीट खोलकर 11 हजार क्यूसेक से अधिक पानी नीचे की ओर उजाड़ नदी में छोड़ना शुरू कर दिया गया।
बांध के कनिष्ठ अभियंता नैना राम सैनी ने बताया कि उजाड़ नदी के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की तेज आवक जारी है। इसके चलते बांध के चार गेट 16 फीट खोलकर करीब 11 हजार 973 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बांध का जलस्तर 1009 के स्तर पर बना हुआ है। बांध में आवक को देखते हुए अतिरिक्त पानी की लगातार निकासी की जा रही है।
पार्वती नदी में 12 फीट, बारानी नदी में 7 फीट पानी की चादर
उधर, बारां के जलवाड़ा कस्बे सहित अंचल क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में मंगलवार को 10 घंटे तक अच्छी बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं। सुबह से शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही। इससे क्षेत्र की नदियां उफान पर आ गई हैं।
बारानी नदी में 7 फीट, पार्वती नदी में 12 फीट, सुखार नदी में 7 फीट, खटफाड़ नदी में 5 फीट पानी की चादर चल रही है। इससे कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। पानी की आवक के कारण एक सप्ताह पहले से ही जलवाड़ा-बराणा अंतरराज्यीय राजमार्ग अवरुद्ध होने से पार्वती नदी की देंगनी पुलिया पर चादर बहने से वाहनों की आवाजाही बंद है। इसी तरह अटरू, खाल्दा, कडीली, बालापुरा, किशनपुरा का रास्ता भी अवरुद्ध है।
You may also like
शिलाजीत का बाप हैˈ ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
विवाहित दंपतियों के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही है 5 लाख रुपए, फटाफट जाने कौन कर सकता है अप्लाई और फायदे
विधवा भाभी से बोलाˈ देवर- भैया की जगह मैं… फिर बीच में आ गई गर्लफ्रेंड और शुरू हुआ ऐसा खेल जिसने भी सुना हुए रोंगटे खड़े
HRRL Vacancy 2025: 22 लाख का पैकेज! इस राज्य में बीटेक-LLB वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द भरें फॉर्म
क्यों हैं अमरूद कीˈ पत्तियां इतनी खास? बीमारियों को दूर भगाने वाले कमाल के फायदे जानें