इस बसंत में, टोंक ज़िले में सरसों की फ़सलों पर चित्तीदार पतंगे का हमला हो रहा है। सर्दियों की शुरुआत और भारी बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ने से यह कीड़ा एक्टिव हो गया है। जैसे-जैसे खेतों में फ़सल बढ़ रही है, इन कीड़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ने लगी है, जिससे पौधे की पत्तियों और फलियों पर असर पड़ रहा है। इलाके में सरसों की फ़सलों पर इस कीड़े के खतरे से किसानों की चिंता बढ़ रही है।
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने किसानों को सावधान रहने और समय पर बचाव के उपाय करने की सलाह दी है। एग्रीकल्चर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चित्तीदार पतंगे सरसों की पत्तियों, कोमल टहनियों और फूलों से रस चूसते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और फलियों के बनने पर असर पड़ता है। गंभीर मामलों में, फ़सल की पैदावार पर सीधा असर पड़ता है।
नमी और ठंडे मौसम से फ़ायदेमंद हालात बनते हैं
हाल ही में, टेम्परेचर में गिरावट और सुबह-शाम की नमी ने इस कीड़े के फैलने के लिए फ़ायदेमंद हालात बना दिए हैं। एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह कीड़ा वहाँ तेज़ी से फैलता है जहाँ लगातार नमी रहती है। रानोली के असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफ़िसर, रूपचंद साहू ने कहा कि फ़सल के शुरुआती दौर में मॉनिटरिंग ज़रूरी है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि बुवाई से पहले सरसों के बीजों को 6 ml प्रति kg बीज के हिसाब से इमिडाक्लोप्रिड 10% FS से ट्रीट करें। इसके अलावा, अगर खड़ी फसल में कीड़े लग गए हैं, तो किसानों को इनमें से कोई भी इस्तेमाल करना चाहिए: मैलाथियान 5 DP, क्विनालफॉस 1.5 DP, या फेनवेलरेट 0.4 DP। इन्हें 25 kg प्रति हेक्टेयर या 5 kg प्रति एकड़ के हिसाब से स्प्रे किया जा सकता है। किसानों से रिक्वेस्ट है कि वे सरसों की फसल को चित्तीदार कीड़े के हमले से बचाने और बेहतर प्रोडक्शन पक्का करने के लिए समय पर सावधानी बरतें।
फैक्ट फ़ाइल
फसल बुवाई
सरसों 310,000
चना 72,622
गेहूं 61,330
जौ 4,272
You may also like

लखनऊ में घर के लिए 2000 प्लॉट खरीदने का मौका, आवास एवं विकास परिषद की सौमित्र विहार योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट

रोहिंग्या मुस्लिमों और अराकान आर्मी में होगी बड़ी जंग, बांग्लादेश भड़का रहा चिंगारी, जानें म्यांमार में मोहम्मद यूनुस का प्लान

देशभर में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के 45वें संस्करण का आयोजन

ट्रंप और शी जिनपिंग की छह साल बाद पहली मुलाक़ात, अमेरिका के मुक़ाबले चीन क्यों है बेहतर स्थिति में?

प्रेग्नेंसी में उल्टी से हो गई हैं परेशान? डॉक्टर के ये 5 टिप्स दिलाएंगे राहत





