राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद विद्यार्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। बोर्ड की ओर से परीक्षा के रिजल्ट की तिथि घोषित कर दी गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम गुरुवार यानी 22 मई को घोषित किए जाएंगे. इस बार विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे. वहीं 10वीं बोर्ड रिजल्ट की तिथि अलग से घोषित की जाएगी। बोर्ड ने जानकारी दी है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिजल्ट घोषणा में शामिल होंगे. बताया गया है कि 12वीं बोर्ड रिजल्ट 22 मई को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा औपचारिक रूप से रिजल्ट जारी करेंगे।
तीनों संकायों में 8 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 93 हजार 616 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से विज्ञान संकाय में 2 लाख 73 हजार 984, वाणिज्य में 28 हजार 250 तथा कला संकाय में 5 लाख 87 हजार 475 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3907 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस वर्ष 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं तथा बोर्ड ने समय रहते मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। परिणाम के लिए सभी तकनीकी एवं प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। बोर्ड सचिव ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी तीनों संकायों के परिणाम एक साथ जारी किए जा रहे हैं। बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के परिणाम भी शीघ्र घोषित किए जाएंगे, जिसकी तिथि अलग से घोषित की जाएगी।
12वीं के नतीजे कहां देख सकते हैं
रिजल्ट देखने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि, छात्र ndtv.in/education पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
You may also like
सूडान संकट गहराया: अर्धसैनिक गुट ने चला राजनीतिक दांव, नई सरकार का गठन
शुभ संयोग: एक ही दिन मासिक विनायकी चतुर्थी और अंदल जयंती, जानें पूजन विधि
बेन स्टोक्स ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टेस्ट में 7000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, वसीम अकरम का महारिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज
भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर हस्ताक्षर का साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : आशीष कुमार चौहान