सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गैस पाइपलाइन से चोरी किए गए 15 लाख रुपए कीमत के लोहे के पाइप बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में टोंक के उनियारा निवासी धर्मराज (31) और नीमकाथाना (सीकर) निवासी शीशराम (30) शामिल हैं।
कल्या कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विजयपाल सैन ने 26 अप्रैल को दर्ज शिकायत में बताया कि कंपनी ने आईओसीएल से गैस पाइपलाइन बिछाने का ठेका लिया था। 25 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच गोरिया से अखैपुरा टोल तक सड़क किनारे रखे 31 लोहे के पाइप चोरी हो गए। चोर ट्रॉली लेकर जयपुर की तरफ भाग गए।
पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अखैपुरा, टाटियावास और बगरू टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ट्रेलर का पीछा कर उसे बगरू से जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों पर सीकर, नीमकाथाना, जयपुर और अजमेर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
You may also like
धर्मनगरी हरिद्वार में लग्जरी कार से 110 किलो गौमांस बरामद, एक गिरफ्तार
अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी की मांग में हो सकती है 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी
श्मशान में बिना लकड़ियों के जल रही थी चिता, गांववाले भागे-भागे पहुंचे थाने, कहा- गांव में कोई नहीं मरा, फिर… ⤙
Start Your Own Incense Sticks Business: Government Support and High Profit Potential
सज-धज कर पार्लर से लौट रही दुल्हन के साथ हुआ कांड.. मुंह देखता रह गया दूल्हा, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ⤙