Top News
Next Story
Newszop

Udaipur रेलवे लाइन पर 5.30 करोड़ से बनेगा अंडरपास, वीडियो में देखें सिटी पैलेस उदयपुर का इतिहास

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर लंबे इंतजार के बाद देबारी में रेलवे लाइन पर स्वीकृत अंडरपास का चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को शिलान्यास किया। देबारी दाह का खेड़ा सिंगावत वाड़ा में ये अंडरपास 5 करोड़ 30 लाख की लागत से बनेगा। इसके अलावा उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 56 लाख में प्रस्तावित देबारी खेल मैदान के आउटर रोड पर नाला निर्माण का भी जोशी ने शिलान्यास किया। वहीं, नरेगा मद से निर्मित मयूरवन का यहां लोकार्पण हुआ।

सांसद जोशी ने जिंक पंचायत के झरनों की सराय तालाब पर यूडीए की ओर से एक करोड़ की लागत से होने वाले चारभुजा घाट और सौंदर्यीकरण कार्यों का भी शिलान्यास किया। जोशी ने कहा कि अंडरपास के लिए देबारी वासियों ने खूब संघर्ष किया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से इस कार्य को पूरा कराने का वादा किया था, जो अब पूरा होगा।इस मौके पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरीश चंद्रा, बड़गांव उप प्रधान प्रतापसिंह, उप सरपंच चंदन सिंह देवड़ा, केजी पालीवाल, देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हे सिंह, जिला परिषद सदस्य दूदाराम डांगी, जीवन सिंह, अर्जुन सिंह, दौलत सिंह, मोड़ सिंह, रमेश चौधरी, नारायण सिंह, उदय सिंह, पृथ्वी सिंह, राय सिंह, पूरन गमेती, देवी लाल, केसर सिंह, भगवत सिंह, मखन सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।

Loving Newspoint? Download the app now