बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान दो दिनों से उदयपुर में हैं। वे अपने ट्रैवल शो के सिलसिले में दो दिवसीय निजी प्रवास पर उदयपुर पहुंची हैं। फराह खान ने यहां विभिन्न पर्यटन स्थलों पर शूटिंग की और स्थानीय बाजारों में घूमकर शॉपिंग का लुत्फ उठाया। उन्होंने पिछोला झील में बोटिंग भी की।
जानकारी के मुताबिक फराह खान ने हाल ही में ऑनलाइन ट्रैवल ब्लॉग शो शुरू किया है, जिसमें वे देश-विदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा कर अपने अनुभव साझा कर रही हैं। उदयपुर इस सीरीज का अहम हिस्सा है। यहां उन्होंने पुराने शहर की गलियों, हैंडीक्राफ्ट मार्केट और मशहूर झीलों के किनारे शूटिंग की। फराह खान ने अपने दो दिवसीय प्रवास के अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किए।
उन्होंने फोटो-वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यादें लेकर जा रही हूं...पीछे पैरों के निशान छोड़ रही हूं...दो दिनों में जिंदगी भर की यादें देने के लिए उदयपुर का शुक्रिया। इस यात्रा के दौरान फराह खान ने मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह से भी मुलाकात की और उनकी मेहमाननवाजी के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह आपकी महानता का उदाहरण है कि आपने न केवल हमारे आतिथ्य के लिए महल खोला, बल्कि अपना दिल भी खोल दिया।
You may also like
जिन्हें कचरा समझकरˈ फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
आज का धनु राशिफल, 28 जुलाई 2025 : पुराने संपर्कों से मिलेगा लाभ, कमाई के नए मौके मिलेंगे
जब गरीब बुढ़ियाˈ की मौत के बाद पढ़ी गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
महिला 4 सालˈ तक पति की लाश के साथ सोती रही बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगा
इराक में भगवान राम के अस्तित्व पर नया विवाद: क्या हैं सबूत?