भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की पहल। IRCTC 13 अगस्त से सीकर जंक्शन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन आपको दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन पूरी तरह टूर पैकेज आधारित होगी। जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। कितना पैसा खर्च होगा।
13 अगस्त को सीकर से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 13 अगस्त को सीकर से रवाना होगी और 24 अगस्त को वापस सीकर आएगी। ट्रेन सीकर से जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ होते हुए चलेगी। यह 12 दिन की यात्रा होगी।
कुछ ऐसा होगा यात्रा मार्ग
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का यात्रा मार्ग कुछ ऐसा होगा। 13 अगस्त को सीकर से रवाना होने के बाद सबसे पहले 15 अगस्त को रामेश्वरम पहुंचेगी, 16 अगस्त को रामनाथ स्वामी के दर्शन होंगे। 17 अगस्त को मदुरै पहुंचेगी। जहां शाम को मीनाक्षी मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। 18 अगस्त को कन्याकुमारी पहुंचेगी। फिर उसी रात ट्रेन रेणिगुंटा के लिए रवाना होगी। 19 अगस्त को ट्रेन मरकापुर पहुंचेगी। 20 अगस्त को तिरुपति बालाजी के दर्शन होंगे। 21 अगस्त को मरकापुर से ट्रेन रवाना होगी। 22 अगस्त को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे। इस दर्शन के बाद 24 अगस्त को वापस सीकर जंक्शन पहुंचेगी।
1- इकोनॉमी पैकेज – 26,695/- नॉन एसी ट्रेन, नॉन एसी होटल और नॉन एसी बस की सुविधा।
2- स्टैंडर्ड पैकेज – 38,635/- एसी ट्रेन, नॉन एसी होटल और नॉन एसी बस।
3- कम्फर्ट पैकेज – 51,075/- पूरी तरह से एसी ट्रेन, एसी होटल और एसी बस की सुविधा।
इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना, ठहरने, परिवहन और बीमा जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं।
बुकिंग बहुत आसान है
बुकिंग के लिए यात्री सीधे IRCTC की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर लॉग इन कर सकते हैं या फिर WhatsApp नंबर 9001094705 / 8595930998 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।
You may also like
ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम: जानें कितने दिन पहले करें बुकिंग
आदि तिरुवथिरई उत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी, राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में स्मारक सिक्का जारी करेंगे
मुझे शर्म आ रही... 'सैयारा' की आंधी के बाद पहली बार दिखीं अनीत पड्डा, 22 साल की एक्ट्रेस ने सादगी से चुराया दिल
मेरी गर्लफ्रेंड 15ˈ दिन में एक बार नहाती है, पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता
धर्मांतरण में किस तरह फंसी हिंदू युवतियां…सेवानिवृत्त फौजी की बेटी; तो कोई आर्थिक तंगी का शिकार!