भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बूंदी में विद्या मित्रम योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निशुल्क फाइबर इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा। योजना के प्रथम दानदाता मोहन लाल नागर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोराजपुरा के तीन विद्यार्थियों को एक वर्ष के लिए निशुल्क वाई-फाई फाइबर कनेक्शन दिया है। बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक जे.पी. मीना ने बताया कि इस पहल से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इससे समाज के वंचित वर्ग को डिजिटल कनेक्टिविटी के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी।
योजना में तीन प्रकार की प्रायोजन योजनाएं हैं:
- 3 विद्यार्थियों के लिए 11 हजार रुपए सालाना।
- 6 विद्यार्थियों के लिए 21 हजार रुपए सालाना।
- 10 विद्यार्थियों के लिए 35 हजार रुपए सालाना।
इस योजना के तहत कोई भी दानदाता जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्शन प्रायोजित कर सकता है।
You may also like
शिलाजीत का बाप हैˈ ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
विवाहित दंपतियों के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही है 5 लाख रुपए, फटाफट जाने कौन कर सकता है अप्लाई और फायदे
विधवा भाभी से बोलाˈ देवर- भैया की जगह मैं… फिर बीच में आ गई गर्लफ्रेंड और शुरू हुआ ऐसा खेल जिसने भी सुना हुए रोंगटे खड़े
HRRL Vacancy 2025: 22 लाख का पैकेज! इस राज्य में बीटेक-LLB वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द भरें फॉर्म
क्यों हैं अमरूद कीˈ पत्तियां इतनी खास? बीमारियों को दूर भगाने वाले कमाल के फायदे जानें