भीलवाड़ा में दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े के बाद गुस्साए युवक ने घर में घुसकर दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। हमले में घायल युवक को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रामा विहार कॉलोनी का है।
रविवार रात करीब साढ़े आठ-नौ बजे मामूली कहासुनी के चलते एक युवक ने घर में घुसकर दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी की सूचना के बाद डिप्टी सदर श्याम सुंदर विश्नोई, डिप्टी सिटी मनीष बडगूजर सहित सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज व जाप्ता मौके पर पहुंचे। सीओ सदर श्याम सुंदर ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाले दो दोस्त साहिल पारीक व सोनू जैन रामा विहार में एक महिला के घर आए थे, जहां उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गुस्साए साहिल ने सोनू के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सोनू (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी गर्दन पर चाकू का गहरा घाव है और काफी खून बह चुका है। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल चाकू मारने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
You may also like
फ्री Netflix के साथ आते हैं Jio के ये 2 रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट का मजा
क्या बीच सीजन KKR का साथ छोड़ देंगे कप्तान अजिंक्य रहाणे? सामने आई बड़ी रिपोर्ट
अमीषा पटेल का दिलचस्प खुलासा, संजय-मान्यता ने बच्चों के जन्म पर गिफ्ट की क़ुरान और...
.लड़कियों ने दिखाई दबंगई, किराया मांगने पर कर डाली ऑटो चालक की पिटाई 〥
ऋषि कपूर की पुण्यतिथि : कैंसर की वजह से दुनिया को कहा अलविदा, इस बीमारी से बॉलीवुड के कई स्टार्स ने गंवाई जान