राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल क्षेत्र में सीएचसी पर कार्यरत एक महिला चिकित्सक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. दिनेश चंद मीना और निम्न स्तर लिपिक (एलडीसी) इमरान खान पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला मंडरायल उपखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (मंडरायल सीएचसी) से जुड़ा है। महिला चिकित्सक के आरोपों वाला पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है।
कलेक्टर ने गठित की जांच कमेटी
महिला चिकित्सक ने जिला कलेक्टर और अन्य उच्च अधिकारियों को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि दोनों अधिकारी उसे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि एलडीसी और सीएमएचओ द्वारा अनावश्यक नोटिस दिए जाते हैं, पैसे की मांग की जाती है और पैसे न देने पर उस पर यौन संबंध बनाने का दबाव बनाया जाता है। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य समिति की बैठक के बाद महिला चिकित्सक ने लिखित शिकायत दी है।
'सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही हाजिरी को लेकर डांट-फटकार लगाई'
जब इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी जगह व्हाट्सएप के जरिए हाजिरी दर्ज करने की व्यवस्था है। जांच में पता चला कि संबंधित महिला चिकित्सक सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही उपस्थित रहती थी, जिसके लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद महिला चिकित्सक ने अपने व्यवहार पर हुई कार्रवाई के विरोध में शिकायत पत्र वायरल कर आरोप लगाए।
एनडीटीवी पर खबर चलने के बाद दर्ज हुई एफआईआर
इस घटना ने सरकारी स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एनडीटीवी राजस्थान की खबर के बाद पुलिस ने महिला थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
दौसा में सफाई कर्मी की बेटी की शादी में पंहुचा पूरा पुलिस थाना! किया ऐसा नेक काम कि हर तरफ हो रही तारीफ़
जाति जनगणना पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, कांग्रेस को क्यों घेरा
सुकांत मजूमदार ने पीएम-यूएसएचए के तहत बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालयों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया
बीजिंग का श्वेतपत्र में दावा- कोविड-19 का वायरस चीन से पहले अमेरिका में उभरा
विष्णु का सुशासन कल्याणकारी, हर वर्ग के लिए कार्य कर रही सरकार : अरुण साव