Next Story
Newszop

राजस्थान में वर्दी की गुंडागर्दी! टोलकर्मी को थप्पड़ मारता रहा कॉन्स्टेबल, VIDEO वायरल होते ही SP ने उठाया सख्त कदम

Send Push

जालोर में 60 रुपए टोल बचाने के लिए कांस्टेबल ने टोलकर्मी का गला पकड़कर थप्पड़ जड़ दिए। टोलकर्मी हाथ जोड़कर खड़ा रहा और माफी मांगता रहा। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कांस्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया है। घटना 12 जुलाई की सायला थाना क्षेत्र के सांगाणा स्थित भारत माला टोल प्लाजा की है।


जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल घेवरचंद सायला थाने में तैनात था। शनिवार को वह जोधपुर से भारत माला रोड होते हुए कार से सायला जा रहा था। इसी दौरान सांगाणा स्थित टोल प्लाजा पर कर्मचारी आशुतोष ने उससे टोल देने को कहा। इस पर घेवरचंद भड़क गया।कांस्टेबल ने कहा कि मैं स्टाफ हूं और सायला थाने में तैनात हूं। 

ऐसे में टोलकर्मी ने कांस्टेबल से कहा कि पुलिस टोल माफ नहीं करती। अगर तूने उच्च अधिकारियों (टोल अधिकारियों) से बात की तो तुझे बाहर निकाल दूंगा। इसके बाद कांस्टेबल गाड़ी से उतरा और अभद्र व्यवहार करते हुए उसका गला पकड़कर धक्का दे दिया। इसके बाद उसे थप्पड़ भी मारे। सायला थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद जालौर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कार्रवाई की है। मामले की जांच की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now