Top News
Next Story
Newszop

Tonk सीईटी परीक्षा में 85% अभ्यर्थी उपस्थित हुए

Send Push

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक जिला मुख्यालय पर मंगलवार से दो पारियों में 25 केन्द्रों पर कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सीईटी 12वीं लेवल की परीक्षा शुरू हुई। दिनभर जिला मुख्यालय पर काफी चहल-पहल रही। शहर से लेकर रोडवेज बस स्टैण्ड तक काफी भीड़ देखने को मिली। एडीएम एवं परीक्षा समन्वयक रामरतन सौंकरिया ने बताया कि तीन दिन तक दो पारियों में होने वाली परीक्षा के लिए कुल 57 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसमें परीक्षा के पहले दिन सुबह की पारी में 9598 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 8388 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। वहीं 1210 अनुपस्थित रहे। कुल उपस्थिति 87.39 प्रतिशत रही।

इसी प्रकार दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक दूसरी पारी में 9598 में से 8029 विद्यार्थी उपस्थित रहे। जबकि 1569 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए। इसमें 83.65 प्रतिशत उपस्थिति रही। उन्होंने बताया कि 10 प्रतिशत अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी टोंक जिले के हैं। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले कड़ी जांच की गई। इसमें सबसे अधिक परेशानी महिला अभ्यर्थियों को हुई। महिला अभ्यर्थियों को बिछिया, टॉप्स, मंगलसूत्र आदि प्रतिबंधित वस्तुएं या आभूषण अंदर नहीं ले जाने दिए गए। परीक्षा के बाद कुछ देर के लिए बाजार में जाम जैसी स्थिति बन गई। हालांकि अधिकांश अभ्यर्थी जिले के ही थे और अपने वाहनों से आए थे, इसलिए कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई।

Loving Newspoint? Download the app now