करौली में दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत जिले भर में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें 474 संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 120 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई करौली भरतपुर रेंज के आईजी के निर्देशन में की गई। इसमें 81 टीमों में 331 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई।
474 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई
अभियान के बारे में एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि इसका उद्देश्य अपराधियों पर नकेल कसना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना है। उनके नेतृत्व में जिले भर में 331 पुलिसकर्मियों की 81 टीमें बनाई गई। इन टीमों ने 474 संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर सघन तलाशी अभियान चलाया।
120 आरोपी गिरफ्तार
इस अभियान के दौरान विभिन्न अपराधों में संलिप्त 120 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में 45 स्थाई वारंटी, 5 जघन्य अपराधों में संलिप्त, 7 सामान्य अपराधों के आरोपी, 24 आबकारी अधिनियम के आरोपी, 19 अन्य अधिनियमों के आरोपी और 65 शांतिभंग में चालान किए गए आरोपी शामिल हैं।
अपराधियों में भय का माहौल
पुलिस द्वारा चलाए गए इस व्यापक अभियान से क्षेत्र में अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है। एसपी उपाध्याय ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना की और जनता से भी सहयोग की अपील की।
क्या है एरिया डोमिनेशन अभियान?
पुलिस द्वारा किसी क्षेत्र में चलाए जाने वाले "एरिया डोमिनेशन" अभियान का मतलब है रात में सुनसान इलाकों में गश्त करके, संदिग्धों को हिरासत में लेकर और अपराधियों को गिरफ्तार करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना। इसका उद्देश्य क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों को रोकना और लोगों को सुरक्षित महसूस कराना है।
You may also like
'अपनी खूबसूरती से हमें हमेशा चौंकाती रहें', कुछ इस तरह काजोल ने किया माधुरी को बर्थडे विश
केंद्र ने पाकिस्तानी झंडे और अन्य सामान की बिक्री को लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी किया
श्रीगंगानगर : भारत-पाकिस्तान सीमा से 15 किमी दूर मिला ड्रोन, बीएसएफ ने शुरू की जांच
Kanpur: हेयर ट्रांसप्लांट कराने में एक और इंजीनियर की मौत, पुलिस डॉ अनुष्का की तलाश में जुटी
Horoscope May 15 ,2025 : धन लाभ के संकेत, नौकरी में तरक्की और सफलता के योग