अयोध्या, 4 जून (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पहली बार ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया है। अयोध्या धाम सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महाराज संजय दास और महाराज हेमंत दास ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली पर हनुमान जी की कृपा है।
अयोध्या धाम सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महाराज संजय दास ने कहा, विराट कोहली आध्यात्मिक और सनातन धर्मी हैं। कहीं न कहीं उनकी आस्था हनुमान जी के प्रति बहुत है। इसलिए वह हाल ही में हनुमान जी का दर्शन करने आए थे। रामलला का दर्शन किया और आशीर्वाद मांगा। उन्हें आशीर्वाद मिला भी। अब आरसीबी ने पंजाब के सामने जीत दर्ज कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा दिया है। यह 18 सालों में पहली बार हुआ है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण मैच था, जिसमें हनुमान जी के आशीर्वाद से उन्होंने जीत दर्ज की।
महाराज हेमंत दास ने विराट कोहली को जीत की बधाई दी और कहा कि भगवान का आशीर्वाद उनके साथ है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात आईपीएल 2025 टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स को छह रनों से मात देकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद आरसीबी फैंस और खास कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रशंसकों ने पटाखे फोड़े और बुधवार सुबह तक जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतरे।
पब, बार और रेस्तरां में प्रशंसकों ने आरसीबी की जर्सी और कैप पहनकर रोमांचक जीत का जश्न मनाया। पटाखों से बेंगलुरु की मुख्य सड़कें जगमगा उठीं।
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरसीबी की प्रशंसा करते हुए कहा, "ऐतिहासिक आईपीएल जीत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बधाई। आखिरकार सपना सच हो गया - ई साला कप नामदे। शानदार प्रदर्शन से लेकर अडिग भावना तक, इस जीत ने कर्नाटक के गौरव को जगाया है और दुनिया भर के प्रशंसकों को रोमांचित किया है।"
--आईएएनएस
एससीएच/जीकेटी
You may also like
आईटीबीपी ने ग्रुप डी के पहले मैच में पुरुषों की कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार को हराया
प्राइमरी मार्केट में बढ़ेगी हलचल, अगले 5 दिन में खुलेंगे 14 नए आईपीओ
समर्पण शाखा ने किया पूर्व अध्यक्ष के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन
धूमधाम से मना श्री जीण माताजी का सावन सिंधारा उत्सव, झूमे श्रद्धालु
ओवल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर ने उपकप्तान में किया बदलाव