रीको राजस्थान में करीब 7100 प्लॉट देगा। ये डायरेक्ट अलॉटमेंट स्कीम 2025 के दूसरे चरण के तहत दिए जाएंगे। इसकी शुरुआत गुरुवार (15 मई) से हो रही है। इस चरण में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत 30 अप्रैल 2025 तक एमओयू साइन करने वाले और राजस्थान में निवेश करने वाले निवेशकों को ऑनलाइन आवेदन के जरिए करीब 7100 औद्योगिक प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।
ये प्लॉट प्रदेश के 98 औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। इनमें 86 पहले से विकसित और 12 नए औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। दरअसल, दिसंबर में राइजिंग राजस्थान के तहत करीब 11 हजार निवेशकों के साथ एमओयू साइन किए गए थे।रीको ये प्लॉट आरक्षित दर पर उपलब्ध कराएगा। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 है, जबकि ई-लॉटरी 5 जून 2025 को होगी।
सीएम की घोषणा के बाद निवेशकों में उत्साह बढ़ा
योजना का पहला चरण मार्च 2025 में शुरू किया गया था, जिसे निवेशकों का अच्छा प्रतिसाद मिला था। इसे देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने 'राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0' कार्यक्रम के दौरान योजना की समयसीमा बढ़ाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि जो निवेशक 30 अप्रैल 2025 तक एमओयू साइन करेंगे, वे भी योजना में प्लॉट के लिए पात्र होंगे।इस घोषणा से पहले चार महीने में 2637 एमओयू साइन हुए थे। लेकिन, सीएम की घोषणा के बाद महज एक महीने में 1578 नए एमओयू जुड़ गए। इससे निवेशकों की रुचि और विश्वास दोनों बढ़ा है।
You may also like
South Indian Bank SIB जूनियर ऑफिसर भर्ती 2025 की अधिसूचना
Rajnath Singh taunt Pakistan: 'जहां से पाकिस्तान खड़ा होता है वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कसा आतंक को मदद देने वाले मुल्क पर तंज
शिक्षिका की शर्मनाक करतूत, 13 साल के छात्र के साथ संबंध, गर्भवती होने पर कोर्ट का बड़ा फैसला
Web series update : पुलकित सम्राट ने पूरी की 'ग्लोरी' की शूटिंग, पत्नी कृति खरबंदा संग टीम ने जमकर किया सेलिब्रेशन
Rajasthan: तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा, सशस्त्र बलों को दी बधाई