हरदा। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लगातार हाे रही बारिश के चलते प्रदेश की नदियां उफान पर है। कई जिलाें में बाढ़ के हालात बन गए हैं। डिंडौरी में अतिवर्षा के चलते कलेक्टर नेहा मारव्या ने सरकारी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है। मऊगंज के भी सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। वहीं हरदा में गुरुवार सुबह एक पुलिसकर्मी की कार मटकुल नदी में बह गई। हादसा कनारदा गांव के पास हुआ, जब पुलिसकर्मी ड्यूटी के लिए सिराली से हरदा जा रहा था।
हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे एक पुलिसकर्मी की कार मटकुल नदी में बह गई। पुलिसकर्मी ने मटकुल नदी की पुलिया पर पानी होने के बावजूद कार निकालने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण कार बहकर झाड़ियों में फंस गई। जैसे ही कार बहने लगी, पुलिसकर्मी ने समय रहते कार से कूदकर जान बचा ली। वह पुलिया की रेलिंग पकड़कर सुरक्षित बाहर निकल आया। सुबह जब ग्रामीण पुलिया के पास पहुंचे तो उफनती नदी में कार की छत दिखाई दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और कार की जांच करवाई। उफनती नदी के पानी के बीच फंसी कार को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से खींचकर बाहर निकाला। टीआई चौहान ने बताया कि कार के अंदर कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिसकर्मी सुरक्षित है और उसने खुद घटना की जानकारी दी। भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष अरुण सिंह राजपूत ने भी घटना की पुष्टि की और बताया कि कार बहकर झाड़ियों में फंस गई थी।
इधर सतना में मझगवां डाकघर के पास स्थित रपटे पर पानी बह रहा है। इसे पार करने की कोशिश में एक कार तेज बहाव में बह गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से कार को भी निकाल लिया गया।
मऊगंज में लगातार बारिश से ग्रामीण इलाकों की हालत बदतर होने लगी है। जिले के नई गढ़ी कस्बे में कई घरों में पानी घुस गया है। बरहटा, मऊबगदरा, देवरी और आसपास की पंचायतों में आदिवासी बस्तियों में पानी भर गया है। लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। थाना परिसर भी पानी में डूबा हुआ है। जन प्रतिनिधि और ग्रामीण मिलकर सड़क को तोड़ रहे हैं ताकि पानी को रास्ता मिले। सतना के पहाड़ी अंचलों में रातभर बारिश हुई। इसके चलते चित्रकूट की गुप्त गोदावरी गुफा में गुरुवार सुबह से तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है। प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर पर्यटकों के लिए गुफा को बंद करा दिया है।
You may also like
सुपरमैन का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन: पहले सप्ताह में 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
F1: ब्रैड पिट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
जूतमपैजार का अखाड़ा बन गया महाराष्ट्र का विधानभवन
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के 30 से अधिक मुस्लिम परिवारों ने उन्हें समाज से बहिष्कृत किये जाने का लगाया आरोप
कांग्रेस ओबीसी आरक्षण बढाने के लिए दो अगस्त को देगी धरना