पटना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार में वैशाली जिला मुख्यालय के हाजीपुर में बस स्टेंड संचालक राजू राय के घर सुबह 4.30 बजे छापेमारी की है। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित राजू राय के घर पर एनआईए की टीम ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। टीम ने राजू राय के घर की गहन तलाशी ली और उनसे पूछताछ की है। एनआईए की यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में 2024 में एके-47 बरामदगी से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा है दिसंबर 2024 में भी एनआईए ने हाजीपुर में दो स्थानों एसडीओ रोड पर एक अधिवक्ता के घर और बागमली में एक अन्य घर पर छापेमारी की थी। उस समय भी छापेमारी एके-47 मामले से संबंधित थी। लगभग चार घंटे की कार्रवाई के बाद एनआईए की टीम पटना लौट आई है।
You may also like
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक बनाता रहा संबंधˈˈ जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतनाˈˈ बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे
पाकिस्तान के साथ रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे: चीनी विदेश मंत्री
कानून पर सवाल उठाने वालों का डरना स्वाभाविक, अपराधियों से भरी पड़ी है कांग्रेस : धर्मेंद्र प्रधान
भारत अमेरिका से बढ़ा रहा तेल खरीद, हम नहीं हैं रूस के सबसे बड़े ऑयल बायर : विदेश मंत्री