लखनऊ। बीते 2 नवंबर को यूपीएसडीआरएफ की लखनऊ बटालियन में तैनात सिपाही की कार ने अलीगढ़ के गभाना इलाके में एक बुजुर्ग को रौंद कर मार डाला। आरोप है कि कार तेज रफ्तार में थी जब यह हादसा हुआ। पुलिसिया सूत्रों का कहना है कि कार खुद सिपाही चला रहा था। वह किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने अपने मूल जनपद बुलंदशहर गया था। लखनऊ वापस आते समय यह हादसा हुआ। सिपाही के कार से जुड़ी कई सीसीटीवी भी सामने आई हैं। इसके अतिरिक्त अलीगढ़ के टोल प्लाजा में भी सिपाही की गाड़ी कैद हुई है। इस मामले में आरोपी सिपाही का कहना है कि उनकी गाड़ी कहां है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने जानकारी करने की बात कही और हादसे से अनभिज्ञता जताई है। वही इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से गाड़ी की पहचान कर ली गई है। बीते गुरुवार मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ में गभाना के सोमना-खैर रोड पर गांव घौरोठ के पास 2 नवंबर की दोपहर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। मृतक की पहचान गभाना के गांव गोरना रसीदपुर के रहने वाले धीर सिंह (62) के रूप में हुई। वह दोपहर करीब 12 बजे स्कूटी से खैर से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव घौरोठ के पास पहुंचे तो उनकी स्कूटी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग गंभीर हालत में कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था।
इस मामले में विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग को कुचलने वाली कार का नम्बर यूपी 13 सीपी 2296 है। यह कार एसडीआरएफ की लखनऊ बटालियन में तैनात सिपाही अरुण चौधरी पुत्र राजवीर सिंह के नाम दर्ज है। जो बुलंदशहर के खदाना गांव का रहने वाला है। सूत्रों का यह भी कहना है कि गाड़ी खुद सिपाही ही गाड़ी चला रहा था। सूत्रों ने बताया कि आरोपी सिपाही पत्नी के साथ किसी पारिवारिक कार्य में शामिल होने अपने मूल जनपद गया था। आरोप है कि 1 नवंबर को वह अपने सोनालिका ट्रैक्टर से गांव में खेत जोत रहा था। अगले दिन सुबह लखनऊ के लिए निकला और हादसा हो गया।
मेरी गाड़ी कहां है इसकी अभी जानकारी करनी पड़ेगी। - अरुण चौधरी,आरोपी सिपाही
गाड़ी की पहचान कर ली गई है। इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है। परिजनों से तहरीर भी प्राप्त हो गई है। गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा लिखा जा चुका है। मामले में जांच की जा रही है। - थाना प्रभारी,गभाना,अलीगढ़
इस मामले में क्षेत्रीय पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही होगी। यदि जांच में सिपाही आरोपी पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -
You may also like

राज की बांहों में सामंथा रुथ प्रभु, दोबारा लौटा प्यार! तलाकशुदा डायरेक्टर से 18.82% ज्यादा एक्ट्रेस की नेट वर्थ

हिसार में गुंडों ने सब इंस्पेक्टर को घर के बाहर मार डाला, हरियाणा में राेंगटे खड़े कर देनी वाली घटना, जानें क्या हुआ?

PAK vs SA 3rd ODI Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण में 122 सीटों पर बड़ा मुकाबला, नीतीश-तेजस्वी की प्रतिष्ठा दांव पर, जानिए किन जिलों में होगा मतदान

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण, एक्यूआई 400 के करीब, कई इलाकों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा स्तर





