रायसेन : जिले के खंडेरा धाम मंदिर में मेला लगा हुआ है. यहां मेले में काफी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच मेले में अचानक एक हादसा हो गया. यहां झूले का कुंदा टूट गया, जिससे झूले में बैठे लोगों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर लोगों को बचाया. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.
मंदिर परिसर में लगे मेले में सैकड़ों दुकानें लगी हैं. रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने और खरीदारी के लिए आते हैं. यहां झूले भी लगे हैं. एक गोल सर्कल वाले झूले का अचानक कुंदा टूट गया, इस घटना ने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को हक्का-बक्का कर दिया. झूले पर सवार लोग डर गए. गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. देवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह झूला इंजन द्वारा नहीं, बल्कि पैरों से चलने वाला था. इसी झूले में एक कुंदा टूट गया, जिससे झूले में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद झूले को तुरंत हटा दिया गया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.
You may also like
हैदराबाद पहुंचते ही तिलक वर्मा को फैंस ने घेरा, पाकिस्तान को हराने के बाद देश ने बनाया हीरो
पाम पैराडाइज आवासीय योजना की लॉटरी निकली, किसी को खुशी तो किसी को गम
मॉर्निंग की ताजा खबर, 30 सितंबर: नेतन्याहू ने कतर के PM से मांगी माफी, अमेरिका में विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ, दुबई से लौटे चैंपियन... पढ़ें अपडेट्स
आज का मकर राशिफल, 30 सितंबर 2025 : कार्यक्षेत्र में काम का रहेगा प्रेशर, दान-पुण्य के कार्यों से होगा लाभ
आज का वृश्चिक राशिफल, 30 सितंबर 2025 : चिंता का सामना करना पड़ सकता है, व्यवसाय में घाटा संभव है