Next Story
Newszop

आज आरोग्य भारती भोपाल व्याख्यानमाला का 11वां वार्षिकोत्सव

Send Push
image

भोपाल। स्वस्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था आरोग्य भारती का आज यानी बुधवार को भोपाल में “My Health is My Responsibility” के मूलमंत्र पर आधारित मासिक स्वास्थ्य-व्याख्यानमाला का आयोजन है। यह कार्यक्रम पिछले 11 सालों से समाज में स्वास्थ्य-जागरूकता का व्यापक प्रसार कर रहा है। इसका ध्येय है– आरोग्यम् मम् स्वभावः, अधिकारः, कर्तव्यं च” अर्थात् स्वास्थ्य को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर स्वस्थ समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना।

दरअसल इसी क्रम में सायं 4:30 बजे अंजनी सभागार, रवीन्द्र भवन, आयोजित कार्यक्रम में आज देश के प्रख्यात चिंतक, साहित्यकार एवं फिल्म निर्देशक डॉ. चन्द्रप्रकाश द्विवेदी जिन्होंने ऐतिहासिक धारावाहिक “चाणक्य” में चाणक्य की भूमिका का निर्वहन किया था मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे “भारतीय सांस्कृतिक अवधारणा में स्वास्थ्य चिंतन एवं वर्तमान सन्दर्भों में प्रासंगिकता” विषय पर उद्बोधन देंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्य जी महाराज करेंगे। वहीं, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्व्यंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन रहेंगे। आयोजन के सारस्वत अतिथि डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय राष्ट्रीय संगठन सचिव, आरोग्य भारती हैं। इस कार्यक्रम को लेकर संगठन की ओर से बताया गया है कि उक्त आयोजन में अपने स्वस्थ्य के प्रति जागरुक सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now