टिहरी (उत्तराखंड), 23 अक्टूबर (हि.स.)। बरातियों की कार देररात पावकी देवी मार्ग ग्राम सभा नाई के पास अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कार में कुल पांच लोग थे।
पुलिस चौकी गूलर के अनुसार, श्यामपुर घड़ी मेचक के पांच बाराती गुमानीवाला से नरेंद्र नगर के नाई गांव स्कॉर्पियो (यूके-07 एसी-3409) से जा रहे थे। नाई से पहले यह हादसा हो गया। पता चलते ही एसडीआरएफ को सूचना दी गई। एसडीआरएफ टीम पोस्ट व्यासी से उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद रातभर चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान विमल कण्डियाल (31) पुत्र स्व. सूरवीर सिंह कण्डियाल, राहुल कलुड़ा (23) पुत्र स्व. रुस्तम सिंह कलुड़ा और आशीष कलुड़ा (26) पुत्र राजकुमार कलुड़ा के रूप में हुई है। यह सभी श्यामपुर (ऋषिकेश) के हैं। घायलों में यहीं के निखिल रमोला (21) पुत्र अनिल रमोला और तनुज पुंडीर ( 26) हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
You may also like

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने परिवार सहित किया राम लला का दर्शन

डॉ जितेन्द्र सिंह ने सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात, वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय प्रगति से कराया अवगत

भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री पति भी शराब` के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल

भारत की तर्ज पर अफगानिस्तान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी, तालिबान का कुनार नदी बांध बनाने का ऐलान, सुप्रीम लीडर का फरमान

आज का मेष राशिफल, 24 अक्टूबर 2025 : विरोधियों से सतर्क रहें, लाभ के अवसर पाएंगे





