जगदलपुर । वन्दे मातरम के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (टाउन हाल) में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि देश की आजादी का शस्त्र और देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् की रचना का 150 वीं वर्षगांठ के लिए देश-प्रदेश के सभी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्व. बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा 7 नवम्बर 1875 में रचना की गई थी, जिसका प्रकाशन आनंदमठ में हुआ था। रचना की प्रारम्भिक पंक्तियों को राष्ट्रीय गीत के रूप अपनाया गया। उन्होंने इसके इतिहास के सम्बद्ध में उल्लेख करते हुए कहा कि वन्दे मातरम् की 150 वीं वर्ष के लिए 7 नवम्बर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में वन्दे मातरम के 150वीं वर्षगांठ पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया गया । राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से समस्त शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान में किया गया । उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सेजस और सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा वन्दे मातरम् गीत का गायन किया गया। साथ ही जनप्रतिधियों और स्कूली बच्चों के द्वारा टाउन हॉल से सिटी ग्राउंड तक रैली भी निकली गई । कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, नगर निगम के सभापति खेमसिंह देवांगन, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, कलेक्टर हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा, एमआईसी के सदस्य, पार्षदगण, गणमान्य जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, स्कूली छात्र-छात्रों उपस्थित रहे। इसके अलावा कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत-जनपद कार्यालय सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में वन्दे मातरम् के 150 वीं वर्षगांठ पर आधारित कार्यक्रम और राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया।
You may also like

भारत से ज्यादा तेज दौड़ रही है इन 14 देशों की इकॉनमी, नाम देखकर हैरान रह जाएंगे आप

मिथुन चक्रवर्ती का दावा-बिहार चुनाव में जीतेगी BJP, राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को सुनाई खरी-खोटी

बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 10,000 करोड़ का पैकेज, गुजरात CM भूपेंद्र पटेल ने किया बड़ा ऐलान

नायब सैनी ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, इन्होंने सिर्फ अपना विकास किया जनता का नहीं

सीरियाई राष्ट्रपति के अमेरिका दौरे से पहले संयुक्त राष्ट्र ने हटाई पाबंदियां




