
भागलपुर। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार दी और फिर खुद को भी चाकू घोंपकर आत्महत्या की कोशिश की। तीनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों की पहचान बदलूचक निवासी मोहम्मद मजहर, उसकी पत्नी अफरोज और बेटी शकीला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मजहर ने पत्नी के पेट में गोली मारी जो आर-पार होकर पास में सो रही बेटी के सीने में जा फंसी। पत्नी को गंभीर हालत में प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है,जबकि बेटी का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है।
अस्पताल में भर्ती शकीला ने बताया कि वह सो रही थी तभी अचानक उसके अब्बा ने गोली चला दी। वहीं आरोपित मजहर ने कहा कि वह गुस्से में था इसलिए गोली चला दी। उसने यह भी कबूल किया कि उसके पास पहले से बंदूक और गोली मौजूद थी। वारदात के बाद आरोपित ने खुद को भी चाकू मार लिया। फिलहाल उसका इलाज पुलिस कस्टडी में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला किसका था, मैच के बाद क्या-क्या हुआ?
एशिया कप फ़ाइनल में टीम की परफॉर्मेंस देख भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर क्या कह रहे हैं
Protest Against Government In PoK : पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पीओके में बवाल, इंटरनेट बैन, इस्लामाबाद से भेजी गई फोर्स
Udaan Yojana- उडान योजना से किन लोगो को मिलती है मदद, जानिए योजना की पूरी डिटेल्स
Train Tips- 1 महीने कितनी बार तकिए, कबंल और चादर धोती हैं रेलवे विभाग, जानिए पूरी डिटेल्स