
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के चारधाम में से एक गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व के दिन यानी 22 अक्टूबर का विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद गंगा जी की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना होती है। इसके अलावा यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन एक बैठक में निकाला जाएगा।
श्री गंगोत्री पंच मंदिर समिति के सचिव ने सोमवार को बताया कि इस साल गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के दिन यानी 22 अक्टूबर को प्रात: 11:36 मिनट अभिजीत मुहूर्त पर बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद मां गंगा की भोग मूर्ति डोली में बैठाकर शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि उस दिन गंगाजी की उत्सव डोली चंडी देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी?। इसके बाद अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को मां गंगा की मूर्ति मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान की जाएगी।
You may also like
वॉटर कुलर में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत
नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं काजोल और बिपाशा, बच्चों के साथ किए दर्शन
बांग्लादेश: डेंगू से 3 और मौतें, 2025 में मृतकों की संख्या 198 पहुंची
ट्रंप के सीजफायर प्लान पर फ्रांस ने भी जताई सहमति, यूरोप समेत इजरायल-फिलिस्तीन को जारी किया बयान
जापान: एक शहर ने तोड़ा 88 साल के बुजुर्गों का दिल, वजह हैरान करने वाली!