
जयपुर। मानसून की विदाई के बावजूद राजस्थान में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होते हुए महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा तक पहुंच गया है। यह सिस्टम अब गुजरात से होकर अरब सागर की ओर बढ़ेगा। इसके असर से राजस्थान के 10 से 20 जिलों में दाे अक्टूबर तक मौसम बदला रहेगा और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग के मुताबिक इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 30 सितंबर से दाे अक्टूबर के बीच होगा। इस दौरान जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
उदयपुर के डबोक में 1.4 मिमी, ऋषभदेव में 4 मिमी, लसाड़ियां में 3.5 मिमी, सेमरी में 3 मिमी बरसात हुई।
चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 18 मिमी, बड़ी सादड़ी में 4, डूंगला में 6, भदेसर में 3 मिमी बारिश हुई।
प्रतापगढ़ के अरनोद में 6, छोटी सादड़ी व दलोत में 2-2, प्रतापगढ़ शहर में 3 मिमी बरसात हुई।
जालोर के भीनमाल में 7, झालावाड़ के पिरावा और झालावाड़ शहर में 4-4, बांसवाड़ा के सलोपत में 8, गढ़ी में 5 और बांसवाड़ा शहर में 6 मिमी बारिश मापी गई। वहीं जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ डूंगरपुर, अलवर, कोटा सहित कई जिलों में भी आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बरसात हुई।
You may also like
Travel Tips: इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए केरल
Video: इंडिगो की सूरत-गोवा फ्लाइट 7 घंटे हुई लेट, यात्रियों ने गोवा एयरपोर्ट पर किया गरबा, मनाया जश्न
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से मांगी माफी, अड़े हुए हैं इस बात पर
Kalki 2898AD: दीपिका पादुकोण की जगह नई एक्ट्रेस की एंट्री
वरिष्ठ नागरिक समाज के स्तंभ हैं : मुख्यमंत्री धामी