सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन के धूमा गोटेगांव रोड स्थित सिद्धेश्वर कॉलोनी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक घर के बंद कमरे में महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और धूमा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मृतका की पहचान सविता साहू के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि सविता साहू के पति और 1 पुत्र एवं 1 पुत्री की पूर्व में कुएं में डूबने से मौत हो चुकी थी। अब पुलिस इस मामले को हत्या की आशंका मानकर हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस रहस्यमयी मौत से जुड़े कई राज खुल सकते हैं। एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी ने बताया कि सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और धूमा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
You may also like
Asia Cup 2025: जीत के बाद बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया को 21 करोड़ का इनाम देने का ऐलान
अक्टूबर 2025: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, पैसों की होगी बरसात!
प्रेमानंद जी महाराज: जीवन में सच्चे प्रेम और सेवा का महत्व
भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक बैठक, जयशंकर ने ट्वीट कर दी जानकारी
महाभारत की भानुमति: एक कहावत के पीछे की अनकही कहानी