
नीमच। मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर नीमच-नसीराबाद राजमार्ग पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार (स्कॉर्पियो वाहन) अनियंत्रित होकर सामने से जा रहे कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। कार सवार सभी लोग उज्जैन के रहने वाले हैं। ये लोग सांवरिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। नयागांव थाना पुलिस ने बताया कि हादसा मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर हुआ। उज्जैन जिले के इंगोरिया गांव के रहने वाले सात लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर रविवार की रात राजस्थान में स्थित सांवरिया सेठ दर्शन के लिए निकले थे। रात करीब साढ़े 11 बजे वे नीमच जिले के नयागांव से कुछ दूर चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे। यहां बांगरेड़ मामादेव गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई। बाद में दूसरी लेन में सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसका एक हिस्सा पूरी तरह पिचक गया पुलिस के अनुसार हादसे में स्कॉर्पियो में सवार गौरव कुमार पवार, अनिल भांबी, राजा और संजू भांबी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक, योगेश और सुनील गंभीर रूप से घायल हुए। इनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच है। घायलों को निंबाहेड़ा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ के एएसपी बद्रीलाल राव भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
You may also like
पीएम मोदी ने दिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार
पोप फ्रांसिस का निधन : वेटिकन एक्सपर्ट ने बताया उनका जाना क्यों है दुनिया के लिए 'बड़ी क्षति'
1 मंडप और 6 दूल्हें-दुल्हन, परिवार वालों ने पैसे बचाने के लिए एक ही साथ करा दी सारे बेटे-बेटियों की शादी!
बुलाओ अब अपने राम को मुस्लिमों ने भारत की जीत पर फैलाया ऐसा आतंक, ख़ौफ़ से रात भर चीखती रहीं हिंदू महिलाएं ι
अब गैस सिलेंडर की समस्या हुई खत्म, जल्द लॉन्च होगी डबल बर्नर सोलर चूल्हा. सूरज की रोशनी से होगी चार्ज, जानिए उसकी प्राइस ι