पटना : निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत वोटर लिस्ट को जारी कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, फाइनल वोटर लिस्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है। चुनाव आयोग द्वारा SIR के आलोक में दिनांक 30.09.2025 को अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
कैसे चेक करें अपना नाम?
चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि कोई भी मतदाता SIR के तहत जारी किए गए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। कोई भी मतदाता दिए गए लिंक https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का विवरण देख सकते हैं।
22 साल के बाद हुआ SIR
चुनाव आयोग की ओर से करीब 22 साल के अंतराल के बाद बिहार में SIR के तहत वोटर लिस्ट का रीविजन किया गया है। SIR के समापन के बाद आयोग ने मंगलवार को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी है। चुनाव आयोग द्वारा 1 अगस्त को मसौदा मतदाता सूचियां जारी की गईं थी। इसके बाद एक सितंबर तक व्यक्तियों और राजनीतिक दलों के दावे और आपत्तियां ली गईं। मसौदा सूची में 7.24 करोड़ मतदाता थे।
चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में दिनांक 01.07.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत पटना जिले के अन्तर्गत सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की वोटर लिस्ट का आज अंतिम प्रकाशन किया गया। इसके अनुसार निर्वाचकों की कुल संख्या 48,15,294 है जो दिनांक 01 अगस्त, 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में शामिल निर्वाचकों की कुल संख्या 46,51,694 से 1,63,600 अधिक है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना ने निर्वाचकों की संख्या में बेहतर वृद्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी हितधारकों से आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।
कब होगी चुनाव तारीख की घोषणा?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग की ओर से अगले हफ्ते बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की जा सकती है। निर्वाचन आयोग चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगा।
You may also like
Video: वाह क्या आइडिया है.. कुम्हार ने वॉशिंग मशीन को बदल दिया चाक में.. बनाए मिट्टी के दीये, वीडियो वायरल
माफिया अतीक के बेटे अली को सिफ्ट किया गया झांसी जेल
Shutdown In America : अमेरिका में शटडाउन, सीनेट से अस्थायी फंडिंग बिल को पास कराने में विफल रहे डोनाल्ड ट्रंप
Entertainment News- बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने खरीदी 12.45 करोड़ की कार, जानिए कार की विशेषताएं
Health Tips- शरीर में विटामिन बी12 की कमी दूर करनी है, तो इन चीजों का करें सेवन