पटना। बिहार में सोमवार से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में कमजोर पड़ा मानसून अब धीरे धीरे रफ्तार पकड़ेगी। आज यानी रविवार को राज्य के 19 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तर और पश्चिमी बिहार में तेज हवा (30–40 किमी/घंटा) के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है। कई जगहों पर भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति बनने की आशंका जताई गई है। वहीं शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है। अधिकतम तापमान जहां 37°C के करीब रहा, वहीं गया, डेहरी, मधुबनी और अररिया जैसे जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार से अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं रविवार को उत्तर बिहार के पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, मधुबनी सहित 12 जिलों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। शेष जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। सभी 19 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
पटना, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, शेखपुरा, सारण, गोपालगंज, सीवान, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और लखीसराय में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। यहां धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
You may also like
बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चुनेगी: रामनाथ ठाकुर
'मिर्जापुर' में अपने किरदार को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने कहा- मेरे पुराने दोस्त की तरह है 'गोलू'
महाराष्ट्र : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री, सरकार ने दिया मदद का भरोसा
कोर्ट में सीजेआई से क्यों किया दुर्व्यवहार, वकील राकेश किशोर ने बताई वजह
SMS fire tragedy: पूर्व सीएम गहलोत ने की न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग, भजनलाल सरकार पर साधा निशाना