अलवर। बिचगांव क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 30 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। ये सभी एक ट्रक पर सवार थे जो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ट्रक पर सवार सभी कांवड़िये एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।
घटना से आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड को जाम कर दिया। हादसा लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर सुबह करीब 7.30 बजे हुआ, जब कांवड़ियों से भरा ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में बिचगांव निवासी गोपाल (22) पुत्र लालाराम और सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में झुलसे 6 लोगों को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। इनके अलावा 21 घायलों को गढ़ी सवाईराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3 को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
You may also like
2000 ˏ साल में पहली बार यहाँ मिला दुनिया के अंत का संकेत, लोगों में बढ़ी दहशत
दो सिर वाली बच्ची के दो हार्ट भी, डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात, मां- बाप हैरान
सुनो, ˏ जादू देखोगी…, छात्रा को स्कूल के कमरे में ले गया टीचर, की ऐसी हरकत, पहुंचा जेल
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, विपक्ष का एग्रीमेंट.. किरण रिजिजू ने जताई अगले हफ्ते से संसद चलने की उम्मीद
गोरम घाट से लेकर पार्श्वनाथ मंदिर तक! कुम्भलगढ़ ट्रिप में मिस न करें ये शानदार डेस्टिनेशन, वीडियो में देखे पूरी लिस्ट