भोपाल। मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा रूफटॉप सोलर के वेंडर्स के लिए प्रदेश के 10 जिलों में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न 10 जिलों के लिए अलग-अलग तारीखों का निर्धारण किया गया है। इसकी शुरुआत आज सोमवार को भोपाल से होने जा रही है।
ऊर्जा विकास निगम द्वारा जानकारी दी गई है कि भोपाल में कार्यशाला निगम के कार्यालय में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई है। कार्यशाला में वेंडर्स को सोलर रूफटॉप की उच्च गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक जानकारियां प्रदान की जाएगी। कार्यशाला में वेंडर की क्षमता संवर्धन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा इससे प्रदेश द्वारा तय की गई निर्धारित सीमा में लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी।
बताया गया है कि इसी तरह निगम द्वारा उक्त कार्यशाला इंदौर में 13, जबलपुर में 18, ग्वालियर में 20 सागर में 22 उज्जैन 25 रीवा 27 मुरैना 29 नर्मदापुरम में एक सितंबर और शहडोल में 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
You may also like
Motor Vehicles Act : पंजाब दिल्ली और चंडीगढ़ में सिखों को हेलमेट में विशेष राहत नियम और उसके विवाद
विमेंस वर्ल्ड कप से पहले युवराज सिंह की सलाह, बोले- उम्मीदों के बोझ तले न दबें खिलाड़ी
'सेना: गार्जियन्स ऑफ नेशन' ट्रेलर में दिखी एक जवान के बलिदान की कहानी
प्रयागराज : 'हर घर तिरंगा' अभियान से सशक्त हो रही महिलाएं, बन रहीं परिवार का सहारा
बेटे को हो गया 'मम्मी' से प्यार मांˈ थी भागने को तैयार कहा- चलो चलते हैं! फिर रात के अंधेरे में…