
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करनवास थाना क्षेत्र में ग्राम माधोपुरा जोड़ के समीप इंदौर से दिल्ली जा रही हंस ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों को भोपाल रेफर किया गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को एम्बूलेंस वाहन व डायल 112 की मदद से सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और ट्रक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात हाइवे स्थित ग्राम माधोपुरा जोड़ के नजदीक इंदौर से दिल्ली जा रही हंस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एआर 11 जी 4545 आगे जा रहे प्याज से भरे ट्रक क्रमांक यूपी एम 3761 से टकरा गई। हादसे में बस सवार कालूसिंह (40)पुत्र मोतीलाल सौंधिया निवासी गोघटपुर थाना माचलपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जो पचोर से बस में सवार हुआ था वहीं बस में सवार मनमोहन(37)पुत्र गोवर्धन धाकड़ निवासी नयापुरा ग्वालियर, रवि(36)पुत्र अजुद्दी मांझी निवासी गुना, दिव्यांश(17)पुत्र बनवारी शर्मा निवासी गुना, बनवारी(45) पुत्र मिश्रीलाल शर्मा निवासी गुना, नरेश (48) पुत्र राजाराम परिहार निवासी ग्वालियर, आलोक(37)पुत्र लक्ष्मीकांत द्विवेदी निवासी देवास और पपिंदर(56)पुत्र हरनामसिंह निवासी निवासी धौलपुर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बूलेंस व डायल 112 की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया, जिनमें मनमोहन और रवि को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लिया, जो शुजालपुर से इटावा प्याज भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like
टूटेगा Rashid Khan का बड़ा T20I रिकॉर्ड, Hardik Pandya इतिहास रचकर बन सकते हैं T20 एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज़
प्रधानमंत्री मोदी ने नवदुर्गा के अवसर पर GST सुधारों की घोषणा की
iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple का भारत में बड़ा विस्तार, इस जगह खोलेगा करोड़ों का नया ऑफिस
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की मां के खिलाफ एफआईआर, जानिए क्या है मामला
MHADA की ”AI Chatbot” सेवा लॉन्च, अब मुंबईकरों को सपनों का घर पाने में मिलेगी मदद!