चंपावत। मंगलवार सुबह चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में एक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार (पुत्र फकीर राम, निवासी डूंगरा बोरा) अपनी वैगनआर कार से लोहाघाट की ओर जा रहे थे। कार में उनके साथ मनीषा (पुत्री हजारी राम, निवासी डूंगरा बोरा) और विक्रम राम (पुत्र सुरेश राम) सवार थे। सुबह करीब 9 बजे डूंगरा बोरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में चालक मुकेश कुमार और मनीषा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि विक्रम किसी तरह खाई से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचे और ग्रामीणों को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। घायल विक्रम राम को उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
You may also like

Air India Flights Delay: सिस्टम हैंग...उड़ानें लेट, हवाई अड्डों पर पैसेंजर्स की लंबी लाइनें, कब तक सामान्य होंगे हालात?

गिरिडीह में शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प में 20 घायल, पलामू में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत की अंजलि ने राहुल गांधी के 'एच फाइल्स' दावे की खोली पोल, भाजपा ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

प्रियंका गांधी बोलीं, संविधान ही हमारी लड़ाई की आत्मा है, छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को पहचानिए

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में पैराट्रूपर घायल





