धौलपुर। नवरात्र महोत्सव के समापन के बाद में दर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई। हादसा बुधवार दोपहर धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव हिन्नौदा का पुरा के पास हुआ। हादसे के बाद में मौके पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोंनों को बाहर निकाला। लेकिन जिला अस्पताल पंहुचने पर चिकित्सकों ने दोंनों को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना क्षेत्र की पचगांव चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश चंद्र ने बताया कि शारदीय नवरात्र महोत्सव में पुरानी छावनी गांव में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा के विसर्जन के लिए बुधवार को महिला एवं पुरूष श्रद्वालु समीपवर्ती गांव हिन्नौदा का पुरा में काजर वाली माता मंकदर पर गए थे। मंदिर में मां दर्गा की पूजा अर्चना के बाद में ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा को लेकर पास के तालाब में गए। यहां पर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो युवतियां पानी में डूब गईं। इस हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोंनों युवतियों को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस और ग्रामीण दोंनों युवतियों को लेकर जिला अस्पताल पंहुचे,जहां चिकित्सकों ने दोंनों को मृत घोषित कर दिया। दौनों मृत युवतियों की पहचान पुरानी छावनी गांव निवासी तनु (23) पुत्री साहब सिंह और खुशी (15) पुत्री रामू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोंनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उधर,हादसे के बाद में पुरानी छावनी तथा आसपास के इलाके में मातम का माहौल है तथा लोग विधाता की करनी को कोस रहे हैं।
You may also like
भारत में आईपीओ की लहर: टाटा कैपिटल, एलजी और वीवर्क इंडिया के नए प्रस्ताव
Rajasthan: वसुंधरा राजे की होने जा रही राजनीतिक वापसी, राजस्थान से दिल्ली तक चलेगा फिर से मैडम का...
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर` सकता ये 2 महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
पापांकुशा एकादशी: श्रीहरि की कृपा से मिलेगी पापों से मुक्ति, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
दिल्ली : पीएम मोदी होंगे दशहरा समारोह में शामिल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम