जगदलपुर । बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेंद्रीघूमर जलप्रपात में लगभग 100 फीट नीचे खाई में दो पर्यटक के गिरने से मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, यह पूरा मामला सुसाइड है या फिर कोई हादसा फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेंद्रीघूमर जलप्रपात पर्यटन स्थल में बहुत सारे वाहन खड़े थे। लेकिन धीरे-धीरे सभी वाहन लेकर चालक वहां से चले गए। वहीं मंगलवार की देर शाम तक एक मोटरसाइकिल को लेने के लिए कोई भी नहीं आया।
जिसके बाद पर्यटन समिति ने मंगलवार देर शाम काे मेंद्रीघूमर जलप्रपात के आस-पास देखा गया, लेकिन कोई पर्यटक नजर नहीं आया। जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि कोई नीचे गिरा है। वहीं जब खाई के नीचे उन्होंने तलाशी ली तो दो लोगों का शव मिला। जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बुधवार काे बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों शव काे बरामद कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा है या फिर आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है। दोनों की पहचान नहीं हुई है। इलाके के सीसी टीव्ही फुटेज, मोबाइल लोकेशन और बरामद वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मोटरसाइकिल के नंबर की जांच में मोटरसाइकिल करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम मंगनार की बताई जा रही है।
You may also like
वैश्विक सुरक्षा पहल ने अशांत विश्व को सर्वाधिक आवश्यक सार्वजनिक उत्पाद आशा प्रदान की
एक्सिस बैंक ने FD ब्याज दर में किया बदलाव, अब जमा पर मिलेगा 'इतना' ब्याज; नई ब्याज दरें देखें
बोल्ट और चाहर ने हैदराबाद को 143 रन पर रोका
मेधा पाटकर को कोर्ट से झटका, गैर-जमानती वारंट जारी
आईपीएल 2025: 'गब्बर' का टूटेगा रिकॉर्ड, इतिहास बनाने से 37 चौके दूर हैं रन मशीन विराट कोहली