
भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंडला प्रवास के दौरान मंगलवार देर शाम मां नर्मदा तट के माहिष्मती घाट पर भव्य पंच चौकी महाआरती में शामिल हुए। उन्होंने तट पर प्रदेशवासियों की मंगल कामना के साथ पूजन कर मां नर्मदा का दुग्ध अभिषेक किया।
राज्यपाल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने दीपदान किया। इसके पश्चात रूद्राष्टक पाठ हुआ, तत्पश्चात नर्मदाष्टक का पाठ किया गया। इसके बाद समवेत स्वर में माँ नर्मदा की आरती की गई। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट ने भी मां नर्मदा का पूजन-अर्चन किया।
इस दौरान नमामि नर्मदे महाआरती ट्रस्ट के सदस्यगण, विनय मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, तहसीलदार हिमांशु भलावी सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालुजन उपस्थित रहे। महाआरती के पश्चात नमामि नर्मदे महाआरती ट्रस्ट की ओर से कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं प्रफुल्ल मिश्रा ने राज्यपाल पटेल को दुपट्टा भेंट कर नर्मदा तट पर उनका अभिनंदन किया। स्मृतिचिन्ह के रूप में मंत्री संपतिया उइके एवं कलेक्टर मिश्रा ने राज्यपाल को माँ नर्मदा का छायाचित्र भेंट किया।
You may also like
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मतदाता सूची में हेरफेर का मामला, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच की मांग
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठˈ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
'ठग लाइफ' स्टार अशोक सेलवन की नई फिल्म की शूटिंग शुरू
चायवाले पर फिदा हुई लैडी डॉक्टर दूल्हा बनाकर लाई घर बोली-ˈ जब भी कमरे में आता है तो..
90,000 रुपये सालाना निवेश करें, पाएं 24 लाख से ज्यादा! PPF स्कीम की पूरी गणना समझें